➤ मोहम्मद गौरी
![]() |
Muhammad Ghori |
➤ आज में आपको मोहम्मद गौरी के इतिहाश हिंदी में देने वाला हु --
Ans---गौर का शासक |
Q// गौर राज्य कहां था ?
Ans-- गाजनी और हिरात के मध्य एक छोटा सा राज्य था
. Q// मोहम्मद गौरी का पूरा नाम क्या था ?
Ans- शहाबुद्दीन उर्फ Muizuddin मोहम्मद गौरी
Q// भारत में तुर्क राज्य की स्थापना किसने की थी ?
Ans--मोहम्मद गोरी
. Q// मोहम्मद गौरी किस वंश का शासक था ?
Ans--शंसबानी वंश
Q//मोहम्मद गौरी ने भारत पर प्रथम आक्रमण कब और किसके विरुद्ध किया था ?
Ans--1175 ई मुल्तान पर आक्रमण किया था
Q// मोहम्मद गोरी ने भारत पर दूसरा आक्रमण कब और किसके विरोध किया था ?
Ans--1187 ई में गुजरात पर उस समय गुजरात में चालुक्य वंश के सोलकी का शासक था इसी वंश के भीम द्रितीय मूलराज ने मोहम्मद गौरी को आबू पर्वत के समीप परास्त किया था
Q// तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
Ans--1191 ई में
Q// तराइन का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans--पृथ्वीराज चौहान तथा मोहम्मद गौरी के बीच इस युद्ध में गोरी बुरी तरह परास्त हुआ
Q//तराइन का द्रितीय युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ?
Ans--1192 ई में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच इस युद्ध में पृथ्वीराज चौहान बुरी तरह परास्त हुआ और उसकी हत्या कर दी गई
. Q// चंदावर का युद्ध कब और किसके बीच हुआ था ?
Ans--1194 ईस्वी में मोहम्मद गोरी एवं राजपूत नरेश जयचंद्र के बीच इस युद्ध में जयचंद्र की पराजय हुई तथा उनकी हत्या कर दी गई
. Q// पृथ्वीराज चौहान के विरुद्ध लड़ने के लिए किस राजपूत शासक ने मोहम्मद गौरी को आमंत्रित किया था
Ans--जयचंद्र ने
Q// मोहम्मद गोरी ने अपने विजित भारतीय प्रदेशों की जिम्मेदारी किसे शौप कर गजनी वापस चला गया
Ans--कुतुबुद्दीन ऐबक को
Q// मोहम्मद गौरी का भारत पर अंतिम आक्रमण कब और किसके विरुद्ध था
Ans--1205 ईस्वी में खोक्खरो को पराजित किया था इस विजय के बाद जब गोरी वापस गजनी लौट रहा था तो रास्ते में 1206 ईस्वी में उसकी हत्या कर दी गई तथा उसके शव को गजनी ले जाकर दफनाया गया ||
ConversionConversion EmoticonEmoticon